WELCOME TO RAJYA VIDYUT PARISHAD PRAVIDHIK KARMCHARI SANGH UTTAR PRADESH
 

   Applicant's Personal Details



   Contact Details



 
 

   Address Details



   Identification Details

   Declaration


मैं     स्वेच्छा से राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तरप्रदेश (पंजीकरण संख्या - 4588 दिनांक 05/05/1978 व परिषदीय आदेश संख्या - 280-A/SEB (A-SX-VII) - 1077/59 दिनांक 05/02/1982 के द्वारा मान्यता प्राप्त) की     सदस्यता लेने का अपीलार्थी हूँ, मैंने संघ के सविंधान मे संघ सदस्यों/पदाधिकारी के संबंध मे समस्त धाराओं/नियमो को पढ़ व समझ लिया है l मैं अपने पूरे होश-हवास मे यह शपथ लेता हूँ कि मैं राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र का सदस्य/पदाधिकारी रहते हुए, संघ के सविंधान के अनुसार संघ के नियमो/कर्तव्यों का सदैव पालन करूँगा और सदा संघ के नियमानुसार संघ के सदस्यो के हितो की रक्षा के लिए भारत के संविधान के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों के अनुरूप कार्य करूँगा एवं संघ का सदस्य रहते हुए कोई भी ऐसा कार्य व व्यवहार नहीं करूँगा जिससे संघ या कर्मचारियों के साथ साथ विभाग या प्रदेश/देश की मर्यादा धूमिल हो

नोट:- राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र एक अराजनैतिक संघ है जिसका उद्देश्य केवल उत्तरप्रदेश पॉवर कारपोरेशन मे कार्यरत यांत्रिक संवर्ग की समस्याओं के प्रति जागरूक हो कर संघर्ष करना है l किसी भी प्रकार के राजनैतिक संबंध रखने वाले या प्रदेश/देश की सरकार के विरुद्ध कार्य करने वाले व्यक्ति की सदस्यता स्वयं ही समाप्त समझी जायेगी
यह पंजीकरण जिला कोषाध्यक्ष के माध्यम से सदस्यता शुल्क प्राप्ति की पुष्टि के उपरांत ही मान्य/वैध माना जायेगा