WELCOME TO RAJYA VIDHUT PARISHAD PRAVIDHIK KARMCHARI SANGH UTTAR PRADESH
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र, जो ट्रेड यूनियन एक्ट- 1926 के अंतर्गत पंजीकृत जिसका पंजीकरण संख्या 4588 दिनांक 05.05.1978 है और जो परिषदीय आदेश संख्या 280-A/SEB (A-SX-VII)-1077/59 दिनांक 05.02.1982 द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद द्वारा मान्यता-प्राप्त केवल तकनीकी कार्मिको का एक मात्र संघ है।
जो वर्ष 1978 से लगातार ऊर्जा विभाग में कार्यरत तकनीकी कार्मिको के हितो के लिये निरंतर प्रयत्नशील है, कालांतर में जहाँ संगठन का क्षेत्र एवं ख्याति प्रदेश में समस्त ऊर्जा क्षेत्र यानी उत्पादन निगम से लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के समस्त अनुषांगिक कंपनियों तक थी वह वर्ष 2005 और उसके बाद लगभग केवल उत्पादन निगमो तक ही सिमट कर रह गयी, क्यो कि अन्य क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों का उदय हो गया था, जिससे तकनीकी संवर्ग के शक्ति का विकेंद्रीकरण हो गया
परिणामस्वरूप इस संवर्ग का उत्पीड़न प्रारम्भ हो गया जिसमे ऊत्तरोत्तर वृद्धि होती गयी जिससे क्षुब्ध हो कर विभिन्न संगठनों के बहुतायत तकनीकी सदस्यगणों ने यह निर्णय लिया कि हमारा हित केवल राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ में ही सुरक्षित है परिणामतः 5 मई 2018 को ये सभी क्षुब्ध विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने इस संगठन की सदस्यता ले ली और इनमें से कुछ सदस्यो ने अपने-अपने संगठन के विलय की घोषणा कर दी, जिससे एक बार फिर से इस संगठन की ख्याति और क्षेत्र अपने पूर्व विस्तृत क्षेत्र तक विस्तृत हो गयीं।
और अब फिर से यह संगठन अपने पूर्ण शक्ति और आवेग से निरंतर तकनीकी संवर्ग के हित के लिये प्रयासरत है l